करोड़ों चेचिस नंबर से जुड़े फास्टैग हुई निरस्त

मेरठ : बिना केवाईसी और चैसिस से जुडे फास्टैग को एक फरवरी से निरस्त कर ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा। इलैक्ट्रानिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढाने और टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही में सुविधा देने के लिये एनएचएआई के द्वारा एक फरवरी से यह प्रणाली लागू की जा रही है। अब तक एनएचएआई के ़द्वारा आठ करोड से ज्यादा फास्टैग को निरस्त किया जा चुका है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा वाहन चालकां को असुविधा से बचाने के लिये एक वाहन एक फास्टैग प्रणाली को लागू किया जा रहा है। इस पहल का उददेश्य वाहनों के लिये एकल फास्टैग का उपयोग व विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग को जोडने के साथ उपभोगकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है। एनएचएआई का कहना कि अब तक चैसिस नंबर से जुडे व डबल फास्टैग के आठ करोड फास्टैग को निरस्त किया गया है। उपभोगकर्ताओं को भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के अनुसार केवाईसी अपडेट करने की प्रक्रिया के पालन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। एनएचएआई का कहना है कि वाहन चालक टोल प्लाजा पर भी फास्टैग की केवाईसी करा सकते है साथ ही बैंक पोर्टल पर केवाईसी को अपडेट करा सकते है। कंपनी के जीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि एक फरवरी से यह प्रणाली लागू की जा रही है। कहा कि अगर वाहन स्वामियों ने एक फरवरी तक केवाईसी अपडेट नही करायी तो 320 रूपये का जूर्माना देना होगा।
वाहन चालकों को करना होगा परेशानी का सामना
एनएचएआई के द्वारा किए जा रहे फास्टैग प्रणाली में बदलाव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडेगा।
1 मेरठ निवासी लव्य सिरोही का कहना है कि हमें काम के कारण रोजाना दिल्ली जाना पडता है और केवाईसी अपडेट कराने में भी समय लगेगा इस बदलाव से उन्हे परेशानी का सामना करना पडेगा।
2 गाजियाबाद निवासी दीपक कुमार का कहना है कि एनएचएआई को पहले नियम में बदलाव को लेकर पहले अभियान चलाना चाहिए था जिससे सभी को नई फास्टैग प्रणाली की जानकारी होती।
अछरौडा निवासी सौरभ चौधरी का कहना है की अधिकांश गांव के रहने वाले लोंग पढे लिखे नही होते है कैसे कैसे करके लोंग अपना जीवन यापन कर रहे है इस तरह से दुकानदार व फास्टैग लगाने वाले अपनी जेब भरने का कार्य करेंगे सरकार को अगर करना है तो ऐसा करे की केवाईसी फ्री में कर दी जाएग जिससे लोगो को राहत हो जाए।
मोदीनगर निवासी प्रियाशु का कहना है की सरकार ने अच्छा फैसला लिया है लेकिन सरकार को लोंगो के हित को ध्यान में रखते हुए थोडा समय बढाना चाहिए ऐसे में तो टोल कर्मीयो की जेब भरती रहेगी और गरीब आदमी ऐसे ही मरता रहेगा।
ऐसे ही घर बैठे अपने फोन व लैपटॉप से
कर सकते है केवाईसी
1सबसे पहले आपको https://fastag.ihmcl.com पर जाना होगा।
2 इसके बाद आपको उस नंबर से लॉग इन करना होगा जो आपके फास्टैग से जुड़ा है। वेबसाइट के शीर्ष पर लॉगिन विकल्प पर टैप करें। लॉगिन पर टैप करने के बाद आपको फोन नंबर डालना होगा,नंबर डालने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
3 रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के बाद मोबाइल नंबर के नीचे ओटीपी दर्ज करें और फिर कैप्चा डालकर लॉग इन करें।
4 कैप्चा डालने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा,बाईं तरफ आपको माई प्रोफ़ाइल का विकल्प मिलेगा,इस विकल्प पर टैप करें।
5 माय प्रोफाइल विकल्प पर टैप करने के बाद आपको केवाईसी का विकल्प मिलेगा, यहां आपको पता चल जाएगा कि केवाईसी की स्थिति क्या है।
6 मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे पर यात्रा के दौरान अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो टोल पर तैनात फास्टैंग कर्मचारी आपकी सहायता निशुल्क करेंगे।
रिपोर्टर : नवनीत कुमार
No Previous Comments found.