रिझानी गांव के सामने तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई दो सगे भाई घायल, एक की हालत गंभीर

मेरठ : परतापुर थाना क्षेत्र स्थित इंदिरापुरम कॉलोनी के रहने वाले दो सगे भाई अपनी बुआ की बेटी की शादी के लिए, वेगेनार कार से गांव रिठानी में शॉपिंग करने आए थे। शॉपिंग कर लौटते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, इस दौरान दोनो भाइय घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह कार के दरवाजे को काटकर दोनो को कार से निकालकर उपचार के लिए सुभारती अस्पताल भेज दिया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
इंदिरापुरम कॉलोनी के रहने वाले सोनू और उसका भाई रोहित पुत्रगण महेश अपनी वेगेनार कार से अपनी बुआ की बेटी की शादी के लिए शॉपिंग करने गांव रिठानी गए थे। मंगलवार देर शाम दोनो शॉपिंग कर जब घर की ओर चले तभी उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई, और एक पेड़ से टकरा गई एक्सीडेंट के दौरान हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और हादसे की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह कार के दरवाजे को कटवाकर घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए दिल्ली-देहरादून बाईपास स्थित सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां सोनु की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी घायल युवकों के परिवार वालों को दी। जानकारी मिलने पर घायलों के परिवार वालों में हाहाकार मच गया, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्टर : नवनीत कुमार
No Previous Comments found.