शिव महापुराण कथा देखने पहुंची वृद्ध महिला से, शताब्दी नगर में सोने की चेन लूटी, लोगो ने पकड़ा

मेरठ : शताब्दी नगर स्थित स्थित अध्ययन ग्राउंड में श्री केदारेश्वर सेवा समिति मेरठ के द्वारा कराई जा रही शिव महापुराण कथा को सुनने के लिए हरियाणा के करनाल से आई वृद्ध महिला माया पत्नी नेकराज से सोने की चेन लूट कर भाग रही प्रीति पुत्री सुरेंद्र निवासी लखनऊ ने महिला से सोने की चैन लूट की महिला के साथ आये लोगो ने युवती को पकड़ा तो युक्ति के साथियों ने भीड़ से टूट कर जंगल के रास्ते फरार हो गए। सो शराबी की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रीति को गिरफ्तार कर लिया और उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्टर : नवनीत कुमार बैंसला
No Previous Comments found.