एक करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति पुलिस ने की जप्त

मेरठ :  परतापुर पुलिस ने गैंगस्टर रहीसुद्दीन की एक करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क अवैध तरीके से खड़ी की थी तीन दुकानें डीएम के आदेश पर परतापुर पुलिस ने की जप्त ,मेरठ में पुलिस ने गैंगस्टर रईसुद्दीन की एक करोड़ 90 लाख की अवैध संपत्ति कुर्क किया है रईसुद्दीन पर अवैध तरीके से संपत्ति बनाने का आरोप है इसमें परतापुर पुलिस ने बुधवार को डीएम के आदेश पर  जप्त किया है परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और संपत्ति को कुर्क किया है।

गैंग के साथ मिलकर बनाई थी अवैध संपत्ति
 परतापुर थाना पुलिस द्वारा गैंगस्टर 8 के अधिवक्ता रहीसुद्दीन धारा 14 (1) गैंगस्टर एट के तहत 01 करोड़ 90 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है रईसुद्दीन पर ब्रह्मपुरी थाने में गैंगस्टर एक्ट मुकदमा दर्ज है ।

इसकी विवेचना परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह कर रहे हैं।

गैंग लीडर रईसुद्दीन उर्फ रईस पुत्र हाजी यूसुफ जन्नत मस्जिद के पास सिवाल खास थाना जाने का रहने वाला है इन दोनों टी.पी नगर मेरठ में रहते हैं यही अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर गलत तरीके से संपत्ति बनाई है इस तीन दुकानों को पुलिस ने जप्त किया है जिनकी कीमत 1 करोड़ 90 लाख है।

 रिपोर्टर :  संवाददाता नवनीत कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.