बर्फ कारखाने से अमोनिया गैस का रिसाव, मची भगदड़ एक दर्जन लोगों की हालत बिगड़ी

मेरठ :  परतापुर मैं फलाई ओवर के पास नवभारत इंटर कॉलेज के सामने बर्फखाने से मंगलवार रात अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, गैस रिसाव होने के कारण बर्फ खाने के पास मौजूद मार्केट और मकानों में मोजूद लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। जिसके बाद भगदड़ मच गई गैस की चपेट में आने से करीब एक दर्जन लोग मामूली रूप से बीमार हुए हैं। सभी को डॉक्टरों ने घरों पर आराम करने की सलाह देते हुए उपचार के बाद घर भेज दिया है।

परतापुर थाने के निकट नवभारत इंटर कालेज के पास बर्फखाना मोजूद है, आबादी के बीचो बीच बर्फखाना का मंगलवार रात में गैस पाइप लीकेज हो गया था। जिसके कारण अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। अमोनिया गैस की चपेट में आने से करीब एक दर्जन लोगों को उल्टियां, सिर दर्द, पेट दर्द जैसी समस्याएं होनी शुरू हो गई, अमोनिया गैस की चपेट में आए लोगों को निकट स्थित सीएचसी में दिखाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को घर पर आराम करने की सलाह देते हुए उपचार के बाद घर भेज दिया। हालांकि आबादी के बीचो-बीच मौजूद बर्फखाने से गैस रिसाव के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। आसपास के लोगों ने बताया कि बर्फ खाने के निकट मार्केट भी मौजूद है मार्केट में बैठे और अपने घरों में मौजूद लोगों को सांस, सर दर्द आदि समस्याएं हुई थी। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि बर्फ खाने से कुछ वर्ष पूर्व भी दो बार गैस का रिसाव हो चुका है बर्फ खाने को बीच आबादी से नहीं हटाया जा रहा है जिसकी शिकायत भी की जा चुकी है।

वही बर्फखाने के मालिक का कहना है की उनके बर्फ खाने से किसी प्रकार की गैस का रिसाव नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बर्फ खाने में सब कुछ ठीक-ठाक है और वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। हालाकि जानकारी के बाद थाना पुलिस और संबंधित विभाग जांच में जुट गया है।

 रिपोर्टर : नवनीत कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.