भारत में कहा हैं सबसे साफ नदी ?
भारत...एक ऐसा देश है जहाँ हर प्रकार के लोग रहते हैं. यहाँ की संस्कृति और अद्भुद चीजों की चर्चा बहार के देशों में खूब की जाती है. देखा जाये तो भारत में कई सारी अद्भुद इमारतें और प्राकृतिक चीजें हैं जिन्हें देखने के बाद लोग अपनी आँखों पर भरोसा नहीं कर पाते हैं. भारत में जगह जगह पर कई सारी अद्भुद चीजें हैं. इन्ही में एक से के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं. भारत में वैसे तो कई सारी नदियाँ बहती हैं जो अपनी किसी न किसी खासियत की वजह से जानी जाती हैं. हर नदी के प्रसिद्ध होने के पीछे कोई न कोई वजह है. लेकिन जिसके बारे में हम बात करने जा रहे हैं वो सभी नदियों से सबसे ज्यादा साफ़ होने की वजह से प्रसिद्ध है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से ....
मेघायल में एक ऐसे नदी हैं जिससे सबसे साफ नदी का टैग मिला हैं नदी इतने साफ़ हैं की नाव की सवारी करते समय ऐसा लगता हैं मानो कांच पर नाव चल रही हो. इस नदी को डॉकी झील भी कहा जाता हैं. अगर आप खी घुमने जाने का सोच रहें हैं तो मेघायल जाएये यह आपको सुंदर, शांत और एकदम साफ है जगह देखने को मिलेगी. मेघालय में घूमने के लिए काफी जगह हैं लेकिन वहां एक ऐसी नदी भी है जिसका पानी क्रिस्टल क्लियक है. इस नदी का नाम उमंगोट नदी है जिसे डॉकी झील भी कहा जाता है. यह नदी काफी सुंदर, शांत और एकदम साफ है. डॉकी मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक छोटा सा शहर है. यह पूर्वी खासी हिल्स जिले के एक गांव मावलिनोंग के करीब है और इसे 2003 में एशिया का सबसे स्वच्छ गांव का खिताब दिया गया था.
किस मौसम में जाए ?
डॉकी की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय नवम्बर से मई तक का हैं. वैसे तो डॉकी के सुन्दरता पूरे साल देखने को मिलती हैं. लेकिन नवंबर से मई तक सर्दी और गर्मी के मौसम इसकी विशाल प्राकृतिक सुंदरता का पता लगाने के लिए सबसे अच्छा समय है. बारिश के मौसम में जाने से बचें.
No Previous Comments found.