'जन्म के समय मृत था बच्चा, लेकिन 2 मिनट में फरिश्तों ने किया चमत्कार', रुला देगी महिला की कहानी!

BY- ANJALI SHUKLA 

कुछ लम्हे ऐसे होते हैं जब इंसान की सारी हिम्मत सिर्फ उसकी मां के भरोसे पर टिकी होती है खासतौर पर तब, जब किस्मत उसे उसकी सबसे अनमोल चीज़ से दूर ले जाने वाली हो। एक्ट्रेस एन वेन (Ann Wenn) ने भी अपने बेटे सेबी के जन्म के समय ऐसा ही दिल दहलाने वाला और अविश्वसनीय अनुभव झेला। उनका कहना है कि जन्म लेते ही उनका बच्चा सांस नहीं ले रहा था लेकिन महज़ दो मिनट बाद जैसे किसी चमत्कार ने उसे जिंदगी लौटा दी।

इस कठिन वक्त में उनके सबसे करीबी दोस्त, ईस्टएंडर्स स्टार मार्क इलियट, उनके साथ मजबूती से खड़े रहे। आज लाइफलाइट्स जैसी उन्नत तकनीक सेबी के लिए मानो जीवनदायिनी साबित हो रही है। यह कहानी सिर्फ एक मां के अटूट विश्वास की ही नहीं, बल्कि इस बात की भी मिसाल है कि सही समय पर मिली सहायता और तकनीक किस तरह किसी की पूरी जिंदगी बदल सकती है।

सेरेब्रल पाल्सी जैसी चुनौतीपूर्ण स्थिति से जूझ रहे 12 साल के सेबी स्लेटर और मार्क इलियट के बीच बने गहरे रिश्ते में यह साफ दिखता है कि इंसानी जुड़ाव और समर्थन कितने मायने रखते हैं।

सेबी के लिए मार्क सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि बचपन से जुड़े हुए “अंकल मार्क” हैं एक ऐसा रिश्ता जो परिवार जैसा है। यूके टेलीविज़न में पहले खुले तौर पर गे मुस्लिम किरदार को निभाने वाले मार्क इलियट की पहचान भले ही बड़ी हो, लेकिन सेबी की दुनिया में वे बस उसके सबसे भरोसेमंद साथी हैं।

मार्क और एन की दोस्ती लगभग 23 साल पुरानी है। दोनों की मुलाकात ऑस्ट्रिया में डेंजरस लिएजन्स के एक थिएटर प्रोडक्शन के दौरान हुई थी। एन जो डॉक्टर्स और होल्बी सिटी जैसे टीवी शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं हमेशा मार्क को अपने जीवन का मजबूत सहारा मानती हैं। वह बताती हैं कि मार्क ने न केवल सेबी के साथ एक खास बंधन बनाया है, बल्कि उनकी मां और बहन के निधन जैसे मुश्किल समय में भी वे उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहे। मार्क उनके लिए ताकत का सबसे बड़ा स्रोत रहे हैं।

सेबी के जन्म के बारे में बात करते हुए एन ने बताया कि पूरी प्रेग्नेंसी बिलकुल सामान्य थी, और वे घर पर ही डिलीवरी की तैयारी कर रही थीं। लेकिन आखिरी पलों में एक दुर्लभ और गंभीर दिक्कत सामने आई गर्भनाल बर्थ कैनाल में खिसक गई, जिससे बच्चे तक ऑक्सीजन और रक्त प्रवाह पहुंचना लगभग बंद हो गया। यह पल उनकी जिंदगी का सबसे कठिन और डरावना अनुभव था।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.