घर के आईने को दे एक नया लुक..जाने कैसे....?

BY CHANCHAL RASTOGI 

हम सभी अपने घर में आईने का इस्तेमाल जरूर करते हैं। लेकिन समय के साथ जब यह पुराना हो जाता है तो हम इसे एक ट्विस्ट देना चाहते हैं, जिससे होम डेकोर को भी एक न्यू लुक मिल सके। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के डिजाइनर मिरर आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन ये वास्तव में काफी महंगे होते हैं और इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने पुराने आईने को ही एक नया रूप दें। इसके लिए आप अपने घर में पहले से ही मौजूद कई तरह की पुरानी चीजों को काम में ला सकती हैं।

Metalkart Special Circular Mirror Wall Art (48 x 24 Inches) - Punam  Metalcrafts

इससे ना केवल आईने की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं, बल्कि पुरानी चीजों को दोबारा इस्तेमाल करना भी काफी आसान हो जाता है। यह पुरानी चीजों को अपसाइकल करने का एक बेहतरीन तरीका है। इतना ही नहीं, इस तरह आप अपने घर के होम डेकोर को एक पर्सनल टच भी आसानी से दे पाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप पुरानी चीजों की मदद से अपने आईने को सजा सकती हैं-

Modern Creative Thousand-Hand Brass Wall Mirrors Home Decor Living Room  Hotel Decoration

टूटी हुई ज्वैलरी से सजाएं आईना
अगर आपके पास पुराने इयररिंग्स, बैंगल्स, नेकलेस आदि मौजूद हैं तो ऐसे में आप उसकी मदद से भी आप अपने आईने को सजा सकती हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप पुरानी व टूटी हुई ज्वैलरी को इकट्ठा करें। अब आप इन टुकड़ों को फ्रेम के चारों ओर एक पैटर्न में चिपकाएं। अगर आप अपने आईने को और भी खास बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन पीसेस को चिपकाने से पहले मिरर फ्रेम के मैटेलिक कलर का इस्तेमाल करें। बेहतर फिनिश के लिए आप बीड्स या ग्लिटर का भी इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

11 brilliant ways to reuse plastic spoons

प्लास्टिक चम्मच से सजाएं आईना
प्लास्टिक की चम्मच, कैंची, पेंट व ग्लू की मदद से भी आईने को सजाया जा सकता है। यह आईने के मेकओवर का एक बेहद ही आसान और बजट फ्रेंडली तरीका है। इसके लिए आप चम्मच के हैंडल काट लें और बाउल वाले हिस्से को छोड़ दें। अब आप इन्हें ब्राइट या पेस्टल कलर की मदद से पेंट करें और फिर सूखने दें। आप इन्हें फूलों की पंखुड़ियों की तरह शीशे के चारों ओर सजाएं और उन्हें नीचे चिपका दें। अगर आप चाहें तो स्पून को लेयर करके 3डी इफेक्ट भी क्रिएट कर सकती हैं। घर सजाने का यह आसान तरीका आपके घर का लुक बदल देगा।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.