विवाहिता को जलाने के आरोप में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

मिर्जापुर : थाना क्षेत्र के रसूलागंज गांव में मृतक विवाहिता की 9मार्च को हुई मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को माता के तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।जनपद चंदौली के मुगल सराय के मन्नापुर गांव निवासी दयाराम ने अपनी बेटी रूपा देवी उम्र 21 वर्ष की शादी अदलहाट थाने के रसूलागंज गांव निवासी स्व० शिवदास के पुत्र तेजुराम उम्र 24वर्ष की शादी चार वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के साथ किया था।मृतिका की मां फूला देवी का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करता था।विगत 9मार्च को ग्रामीणों से सूचना मिली कि आपकी बेटी बीमार है आप तत्काल चली आओ।इसके बाद रास्ते में जाते समय सूचना मिली कि आपकी बेटी की मौत हो गई है। कि सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो मेरी बेटी को जलाकर मार दिया गया था।पुलिस ने मृतक की मां फूला देवी की तहरीर पर मृतिका के पति के खिलाफ  दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।मृतिका को डेढ़ वर्ष का एक बेटा भी है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतिका की मां की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

रिपोर्टर : खालिक हासमी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.