जावेद अख्तर पुत्र मोहम्मद नईम ने बेड शीट को चाकू से काटकर जिसके सहारे पंखे की कुण्डी से लटककर आत्महत्या कर ली

मिर्जापुर : अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकी अंतर्गत कमालपुर गांव में जावेद अख्तर पुत्र मोहम्मद नईम उम्र करीब 45 वर्ष ने बेड शीट को चाकू से काटकर जिसके सहारे पंखे की कुण्डी से लटककर आत्महत्या कर ली। बुधवार की रात करीब 1 बजे घर के अन्दर से कुछ गिरने की आवाज हुई तभी मृतक की मां ने कमरे के पास जाकर मृतक से पूछी कि क्या आवाज कर रहा है तो मृतक ने कहा कि कोई बात नहीं है। लेकिन मां ने कुछ गड़बड़ होने की आशंका को देखते हुए अपने देवर को शोहराब अली को बुलाकर ले आई तब तक मृतक ने दुपट्टे से लटककर आत्महत्या कर ली। खिड़की से स्वजनों ने देखा तो मृतक लटका हुआ था।तुरन्त नरायनपुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार मिश्रा को घटना की सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला। मृतक के तीसरे नम्बर के भाई आमीर अली के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर भेज दिया है।मृतक 5 भाई और तीन बहनों में सबसे बड़े थे।घर के पास में ही मृतक के पिता का ईंट भट्ठा है जिसका देखरेख मृतक करते थे।
रिपोर्टर : खालिक हाश्मी
No Previous Comments found.