जिले पर आयोजित किसान दिवस में अन्न दाता मंच द्वारा जनहित से जुड़े क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रार्थना दिया

मिर्ज़ापुर : मिर्ज़ापुर जिले पर आयोजित किसान दिवस में अन्न दाता मंच द्वारा जनहित से जुड़े क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु प्रार्थना दिया गया,जो निम्न है।-
1- विकास खण्ड-जमालपुर क्षेत्र के हाजीपुर(भुईली)एवं घरवाह पावर हाउस से ढेलवांसपुर,डूही खूर्द,मनऊर,ढेबरा आदि गांवों में वितरित विद्युत लाईन के जर्जर तार-खंभों को बदलने एवं तारों से सट रहें पेड़ों के टहनियों को
की छंटाई किये जाने के संबंध में।
2- सिंचाई से ज्यादा बाढ़ के पानी की निकासी के लिए उपयोगी बन चुका चौकियां ब्रांच नहर,शेरवां माईनर एवं बिक्सी माईनर के टेल का सफाई किये जाने के संबंध में।
3- हर गांवों में मृत पशुओं के शवों को फेंकने के लिए छोड़ें गये जमीनों को चिंहित कर वहां तक पहुंच मार्ग बनाए जाने के संबंध में।
रिपोर्टर : खालिक हाशमी
No Previous Comments found.