स्व दिनेश उपाध्याय के परिजनों को बूढ़ेनाथ के महंत ने दिया 5100/- रुपए

मिर्जापुर - दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार दिनेश उपाध्याय के परिजनों को सांत्वना देने बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत शनिवार की शाम उनके घर जाकर परिवार को ढाढस दिया तथा हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया। शुक्रवार को शहीद उद्यान में स्व उपाध्याय के निमित्त आयोजित श्रद्धांजलि सभा में महंत योगानन्द गिरि ने 5100/-रुपए बेटी की पढ़ाई-लिखाई के लिए देने की जो घोषणा की थी, उस घोषणा के निमित्त इंटरमीडिएट में पढ़ रही बेटी को 5100/- नकद देकर एक आदर्श महंत होने को साकार किया वरना प्रायः धर्मगुरु दक्षिणा लेते हैं पर देते नहीं। शहीद उद्यान की सभा में सबसे पहले सहयोग राशि की घोषणा महंत योगानन्द गिरि ने की तो वहां उपस्थित कई पत्रकारों ने तत्काल धन देना शुरू किया, जिसमें अमरेश मिश्र, आकाश दुबे, अजय शंकर गुप्ता, केशव नारायण पाठक, इरफान कुरेशी सहित भीड़ में कुछ और लोगों ने धनराशि दी। यह धनराशि 5800/- भी बेटी को दे दिया गया। अपने पीछे कच्ची गृहस्थी छोड़कर गए स्व उपाध्याय के परिजनों एवं बेटी की पढ़ाई लिखाई के लिए सहयोग करना एक पुण्य कार्य है। जिन लोगों का सहयोग प्राप्त होगा, उसके प्रति पत्रकारगण आभारी रहेंगे।सहयोग राशि नकद सीधे भेजा जा सकते है। निश्चित रूप से संवेसनशील लोग अपनी हर प्रकार से संवेदना जरूर भेजेंगे।
संवाददाता - खालिक हाशमी
No Previous Comments found.