बनस्थली महाविद्यालय के खेल मैदान में खेल प्रतियोगिता का किया गया अयोजन

मिर्ज़ापुर : अहरौरा नि:शुल्क स्पोर्ट्स ट्रेनिग सेंटर के तत्वाधान में बनस्थली महाविद्यालय के खेल मैदान में खेल प्रतियोगिता का किया गया अयोजन,800 मीटर की दौड़ में साक्षी प्रथम,अनीता दूसरे सपना तीसरे स्थान पर रहीं,1500 मीटर के दौड़ में नीतीश प्रथम,विनोद दूसरे नीरज तीसरे स्थान पर रहा। तीन हजार मीटर की दौड़ में सुबास प्रथम,चंदन दूसरे, प्रतीक तीसरे स्थान पर रहे
रिपोर्टर : अनिल केशरी
No Previous Comments found.