स्कूली छात्र-छात्राओं के बिच क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मनाया अपना जन्म दिवस
मिर्जापुर : विकासखंड राजगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्कर्ष मौर्य उर्फ राजू नेता ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय ददरा व प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ सेकंड के बच्चों के साथ अनोखे अंदाज में अपना जन्मदिवस मनाया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने राजू नेता का जोरदार स्वागत करते हुए केक काटकर जन्मदिवस धूमधाम से मनाया। राजू नेता ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर सभी अध्ययरत बच्चों को कापी कलम पेंसिल का वितरण किया। साथ साथ ठंड से बचने के लिए ऊनी टोपी का भी वितरण किया। अपने जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी राजू नेता ने कहा कि शिक्षा ही हमारी रीढ की हड्डी है हम जितना ज्यादा पढ़ेंगे उतने ही मजबूत बनेंगे। शिक्षा वह उजाला है जो समाज को प्रकाशित करती है। पढ़ेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया। बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा तक पहुंचाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि हमारे क्षेत्र की बालिकाएं खेल के साथ-साथ शिक्षा में भी हमारे जनपद का नाम रोशन करें। मेरा प्रयास है कि शासन स्तर से मिलने वाले खेल सामग्री हर गांव के बच्चों तक पहुंचे। राजू नेता अक्सर क्षेत्री या युवा खिलाड़ियों को केंद्र स्तर तक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किये है। वही राजू नेता हैं जो बसपा के शासनकाल में प्रभावी नेताओं में से एक रहे हैं। समाज सेवा में उनकी बेहद रूचि है। राजू नेता के जन्मदिवस पर लोगों के बधाई देने सिलसिला जारी रहा राजू नेता। समय पर गरीबों की मदद करते रहते हैं। इस अवसर पर चंचला सिंह प्रधानाध्यापिका स्वाति मौर्य प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता सिंह अध्यापिका रामसूरत सिंह रमेश सोनी प्रमोद कुमार सोनकर रहमत अली सोनी सहित तमाम स्कूली छात्र छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अनिल केशरी

No Previous Comments found.