बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बालिका गंभीर रूप से घायल,रेफर
मीरजापुर : ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव निवासी मुरारी की 12 वर्षीया पुत्री प्रभावती बुधवार को अपने घर के पास साइकिल चला रही थी। उसी दौरान से तेज गति से आ रहे बाइक सवार युवक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने से बालिका सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्वजन घायल बालिका को उपचार हेतु निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले गए।जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बालिका को बेहतर उपचार हेतु ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि बालिका के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्टर : अंकित मिश्रा


No Previous Comments found.