मोदी औऱ ट्रंप की दोस्ती सिर्फ दिखावे की...अतुल प्रधान ने खड़े किए सवाल

यूपी विधानसभा के मौनसून सत्र के तीसरे दिन मेरठ से सपा विधायक अतुल प्रधान ने अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया। बुधवार को उन्होंने SIR मुद्दे पर सवाल उठाएं और कहा SIR से जुड़े मुद्दे लोगो के हित में नही है। सपा विधायक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती पर भी सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि मोदी औऱ ट्रंप की दोस्ती सिर्फ दिखावे की और जनता के मुद्दों को भटकाने का तरीका है।
अतुल प्रधान मौनसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में दो पोस्टर लेकर पहुंचे एक पोस्टर पर पीएम नरेंद्र मोदी औऱ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फोटो थी जिस पर पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे से गले मिलते दिख रहे थे साथ ही पोस्टर पर लिखा था-दोस्ती का ये कैसा सिला, बदले में 50 प्रतिशत टैरिफ मिला। साथ ही एक और पोस्टर था जिस पर SIR को रोकने की अपील की गई थी। सपा विधायक के बयान पर सत्ताधारी पक्ष के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई वहीं उनके बयान का विपक्षी विधायकों ने समर्थन किया। उनके इस अनोखे प्रदर्शन ने माहौल गरमा दिया साथ ही मीडिया का ध्यान भी खींचा।
सत्र के पहले दिन कांवड़ लेकर पहुंचे थे अतुल प्रधान-
बता दे कि सत्र के पहले दिन भी अतुल प्रधान ने अनोखे तरीके से विरोध जताया था। वे विधानसभा परिसर में कांवड़ लेकर पहुंचे, जिस पर एक तरफ लिखा था, हमें चाहिए पाठशाला और दूसरी तरफ, हमें नहीं चाहिए मधुशाला। इस प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने यूपी में सरकारी स्कूलों के मर्जर के फैसले का कड़ा विरोध किया। अतुल प्रधान ने सवाल उठाया कि सरकारी स्कूल बंद करने का नियम किसने बनाया। उन्होंने बताया कि 2019 से पहले भी सरकारी स्कूलों को बंद करने का काम शुरू हो चुका था। उनका कहना था कि सरकारी स्कूलों में गरीब, मजदूर और छोटे व्यापारियों के बच्चे पढ़ते हैं, इसलिए उन्हें शिक्षा से वंचित करना गलत है।
विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर सपा ने जताई कड़ी आपत्ति-
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के वरिष्ठ विधायक माता प्रसाद पांडेय ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "हम अराजकता नहीं फैला रहे, बल्कि अराजकता तो आप लोग फैला रहे हैं। दंगे करवा रहे हैं और फर्जी एनकाउंटर कर रहे हैं।" उन्होंने विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर सपा की तैयारी का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी भाजपा के झूठे वादों को उजागर करेगी।
भाजपा के चुनावी वादों पर उठे सवाल-
सपा विधायक आर.के. वर्मा ने भाजपा के चुनावी वादों पर सवाल उठाए और पूछा कि क्या काला धन वापस आया? क्या हर खाते में 15 लाख रुपये पहुंचे? क्या दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिला? उन्होंने कहा कि भाजपा का विजन डॉक्यूमेंट केवल कागजों तक सीमित है और इसका जमीनी असर नहीं दिखता।
No Previous Comments found.