सोमवार को ऐसे करें भागवान शिव की पूजा...

हिन्दू धर्म के अनुसार सोमवार का दिन देवो के देव महादेव का होता हैं. और मान्यता हैं की सोमवार के दिन जो कोई भी सच्चे मन से महादेव की पूजा करता हैं उसकी सारी मनोकामनाए पूरी होती हैं. सोमवार के दिन सोमवार के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है. साथी सोमवार के दिन व्रत रहने से जीवन की सारी दुःख मुसीबत दूर होते हैं. वही सोमवार की पूजा के दौरान शिवलिंग पर विशेष चीजें अर्पित करनी चाहिए. तो चलिए बताते हैं कौनसी विधि से करें शिवलिंग की पूजा...

शिवलिंग का अभिषेक..

.सोमवार के दिन सुबह स्नान करें और सूर्य देव को जल अर्पित करें.

.इसके बाद दही, दूध, शहद, घी और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.

.अब शिवलिंग पर बेलपत्र, मोली, अक्षत, फल, पान, सुपारी अर्पित करें.

.घी का दीपक जलाकर महादेव की आरती करें और विशेष मंत्रों का जाप करें.

.भगवान शिव को फल, मिठाई समेत आदि चीजों का भोग लगाएं.

.इसके पश्चात लोगों में प्रसाद का वितरण करें.

.अंत में गरीब लोगों में अन्न और धन का दान करें.


मंत्र..

महामृत्युंजय मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

शिव स्तुति मंत्र
द: स्वप्नदु: शकुन दुर्गतिदौर्मनस्य, दुर्भिक्षदुर्व्यसन दुस्सहदुर्यशांसि। उत्पाततापविषभीतिमसद्रहार्ति, व्याधीश्चनाशयतुमे जगतातमीशः।।

शिव गायत्री मंत्र
ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि, तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.