पुलिस स्टेशन में अफसर के कंधे पर बैठा ‘नटखट दोस्त’, जुएं बीनते हुए वीडियो वायरल!

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर पुलिस इंस्पेक्टर के सिर से जूं निकालते नजर आ रहा है। दिलचस्प बात ये है कि इंस्पेक्टर पूरी तल्लीनता से पेपर वर्क में जुटे हुए हैं, मानो उन्हें इसकी कोई परवाह ही नहीं। वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि दोनों पर "मार्च क्लोजिंग" का जबरदस्त प्रेशर है!
बंदर का ‘वर्क मोड’ ऑन!
तस्वीरों में बंदर इतनी तेजी और फोकस के साथ जूं निकाल रहा है कि देखने वाले भी हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। यूजर्स ने मजे लेते हुए लिखा कि यह नजारा ‘मार्च एंड टारगेट’ पूरा करने जैसा लग रहा है। सरकारी हो या प्राइवेट नौकरी, मार्च का महीना काम की भीड़ और प्रेशर का होता है—शायद यही वजह है कि लोगों को यह वीडियो अपने वर्कलोड की याद दिला रहा है।
काम में मग्न अफसर और उनका ‘जुड़ेबाज साथी’
वीडियो में इंस्पेक्टर पेपर वर्क में डूबे हुए हैं, जबकि बंदर पूरे ध्यान से उनका सिर ‘साफ’ करने में लगा है। बीच-बीच में इंस्पेक्टर उसे नीचे उतरने का इशारा करते हैं, लेकिन बंदर टस से मस नहीं होता। यह नजारा देखकर लोगों ने कमेंट किया—‘नीचे फाइलों की जांच चल रही है और ऊपर सिर की सफाई!’
सोशल मीडिया पर बाढ़ आई कमेंट्स की
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और मजेदार कमेंट्स की झड़ी लग गई है। किसी ने लिखा—‘मालिश फ्री में हो रही है, अफसर साहब चुपचाप एन्जॉय कर रहे हैं’, तो किसी ने कहा—‘बंदर को प्रमोशन मिलना चाहिए, इतना फोकस्ड कर्मचारी कोई नहीं’!
पुरानी लगती है ये दोस्ती
तस्वीरों में इंस्पेक्टर बंदर की हरकतों से बिल्कुल अनफेज़ नजर आ रहे हैं, जिससे साफ लगता है कि इन दोनों की दोस्ती कोई नई नहीं। शायद यह बंदर पुलिस स्टेशन का ‘नियमित मेहमान’ है और अपने अंदाज में अफसर की मदद करना अपना फर्ज समझता है!
No Previous Comments found.