असमान को छूता है राजस्थान में स्थित ये महल

भारत एक ऐसा देश है जहाँ तरह तरह की अनोखी इमारतें मौजूद हैं. ये इमारतें न केवल देश की खूबसूरती में चार चाँद लगाती हैं बल्कि इतिहास से जुडी चीजों के बारे में भी लोगों को बखूबी बताती हैं. भारत एक ऐसा देश है जो कई राज्यों के समावेश के साथ पूरा होता है, भारत का हर राज्य बेहद खूबसूरत है , और साथ ही भारत के हर राज्य की अपनी एक अलग पहचान है , लेकिन आज हम आपकों भारत की एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे है , जहां बारिश की पहली बूंद गिरती है , और साथ ही यहां की इमारत बादलों को छूती है...

 

भारत में हर एक जगह की अपनी एक खास पहचान है और अपनी एक खास सुंदरता है, भारत में अपनी कला कृति के लिए दुनिया भर में फेमस है ,यहां के महल लोग दूर दूर से घूमने आते है, उदयपुर अपने महलों के लिए फेमस है , यहां बने सुंदर भवन हर किसी का मन मोह लेते है , एक ऐसा ही महल बना हुआ उदयपुर ही नही दुनिया भर  में जो अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. समुद्र से 31 सौ फ़ीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ी पर बने इस महल का नाम है सज्जनगढ़ पैलेस है लेकिन अपनी खासियत की वजह से ये मॉनसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है.  आपकों बता दें इस किले का निर्माण इस तरह से किया गया है कि इससे आप बादलों के बीच खुद को पाते हैं. इस किले को इतनी ऊंचाई पर बनाया गया है कि ये बादलों को छूता सा महसूस होता है. इस कारण इसे मॉनसून पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि यहां भारत की पहली बूंद गिरती है , इस महल का निर्माण मॉनसून की भविष्यवाणी के लिए किया गया बाद में इसे शिकारगाह के तौर पर भी यूज किया गया. कहते हैं कि ये महल इतनी ऊंचाई पर है कि अगर बारिश होती है तो सबसे पहली बूंद इसी महल के ऊपर गिरती है. इस कारण ही इसे मॉनसून महल के नाम से जाना जाता है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.