पेंशनर समाज मधुबन के पेंशनरों की एक आवश्यक बैठक

मोतिहारी : भारतीय स्टेट बैंक मधुबन शाखा द्वारा बिहार पेंशनर समाज मधुबन के पेंशनरों की एक आवश्यक बैठक बैंक परिसर में आयोजित की गयी, जिसमें पेंशनरों से संबंधित विविध विषयों पर चर्चा की गयी। पेंशनर समाज के सभापति चन्द्रिका प्रसाद सिंह एवं सचिव बैद्यनाथ प्रसाद ने पेंशनरों की कई समस्याओं से बैंक को अवगत कराया जिसके समाधान के लिए बैंक ने पूरा भरोसा दिलाया।फिल्ड अफसर संतन कुमार ने इच्छुक पेंशनरों को पेंशन लोन अविलम्ब देने का आश्वासन दिया और विभिन्न जमा योजनाओं की जानकारी देते हुए राशि जमा करने को प्रेरित किया। बैंक लाॅकर के उपयोग हेतु जानकारी दी गयी तथा प्रत्येक महीने की 5 तारीख को पेंशन भुगतान के लिए अलग काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया। पेंशनरों के साथ सभी बैंक कर्मियों का उत्तम एवं मधुर व्यवहार सराहनीय रहा। मौके पर राम स्वरूप राउत, महेन्द्र राम,चन्देश्वर सिंह, महादेव प्रसाद गुप्त, गगनदेव साह, प्रमोद गुप्ता,भोला प्रसाद, जय कुमार, सूर्य लाल साह सहित अनेक पेंशनर उपस्थित थे।
रिपोर्टर : राकेश कुमार पांडेय
No Previous Comments found.