प्रभार सौंपने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिहारी के कार्य शैली पर हुआ विवाद

मोतिहारी : मधुबन प्रखंड स्थित श्री विष्णु प्रगाश उच्चतर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिहारी को आवेदन देकर कहा है कि विद्यालय की कनीय शिक्षिका कल्याणी कुमारी को प्रभार सौंपना असंवैधानिक है। उनका कहना है कि नियमानुसार वरीयता क्रम में राज्य कर्मी के दर्जा प्राप्त शिक्षकों में ऊंची कक्षा के लिए नियुक्त शिक्षकों की वरीयता ऊपर रहनी चाहिए। इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी एवं खगड़िया के आदेश के अनुसार भी वरीय शिक्षक टी आर ए वन में नियुक्त शिक्षक को ही वरीय माना गया है ।बिहार सरकार शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आलोक में यदि किसी विद्यालय में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापक एवं स्थानीय निकाय शिक्षक पदस्थापित हैं ।ऐसी स्थिति में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त विद्यालय अध्यापक को प्रभारी प्रधानाध्यापक घोषित किया जा सकता है। जबकि शिक्षिका कल्याणी कुमारी इन आहर्ताओं को पूरा नहीं करतीं है ,तो किस आधार पर इन्हें प्रभार काआदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है ।वही इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने बताया कि दिए गए आवेदन पर विचार किया जा रहा है तथा प्रभार सौंपने में वरीयता क्रम का ध्यान रखा जाएगा।
रिपोर्टर : राकेश कुमार पांडेय
No Previous Comments found.