गणित के प्रकाण्ड विद्वान, भगवान सिंह महाविद्यालय के पूर्व गणित विभागाध्यक्ष,

मोतिहारी : आर्ट ऑफ लिविंग के सक्रिय सदस्य प्रोफेसर अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ नवल जी की मृत्यु बुधवार की रात(12:10 ) हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई। सरल स्वभाव मृदुल व्यक्तित्व के धनी स्व गुप्त की मृत्यु से पूरे मधुबन समाज मर्माहत है ।आर्ट ऑफ लिविंग परिवार शोक सभा का आयोजन कर शोक प्रकट करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया ।
मौके पर अकिन्द्र सिंह,त्रिपुरारी गुप्ता,अशोक सिंह एक्स आर्मी,संजय सिंह,शत्रुघ्न पंडित,गोनू साह,मनोहर चौधरी,सुनील सिंह,सूचित वर्मा,अजय शेखर,मणि भूषण प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद,शिव शंकर गुप्ता,महेश साह,नरेश दुबे,नवल राय, ललन सिंह,बच्चा ठाकुर इत्यादि
रिपोर्टर : राकेश कुमार पांडेय
No Previous Comments found.