16 सितंबर 2025 रोज मंगलवार को 11 बजे दिन में भाजपा कार्यालय मधुबन में

मोतिहारी : किशोरी बैठा की अध्यक्षता में 20 सितम्बर की मधुबन में आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी एवं सम्मेलन को सफल बनने के लिंए बैठक हुई ।संचालन विधान विस्तारक दुर्गेश भदौदीया ने की । बैठक को संबोधित करते हुए मधुबन विधायक राणा रणधीर ने कहा कि मोदी जी, नीतीश जी व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र समृद्धि में लगे हुए है जबकि विपक्षी पार्टियां अपने परिवार समृद्धि के लिए प्रयासरत है । जनता देख व समझ रही है , आने वाले महासंग्राम में जनता मुंह तोड़ जवाब देगी ।उन्होने सभी दायित्वधारियो से अपने दायित्व के निर्वहन हेतु सजग रहने व पार्टी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम सेवा पखवारा में घर- घर संपर्क अभियान को मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से आरंभ करने की अपील की । श्री सिंह ने NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रचार वाहन को झंडी दिखा कर रवाना । मौके पर जंगबहादुर कुशवाहा , अविनाश कुमार , मनीष पांडेय , अशोक कुमार सिंह, रविंद्र तिवारी, आकाश गुप्ता , अर्जुन सिंह, दीपक झा , नीतीश सर्राफ,मंडल अध्यक्ष रंजन तिवारी, राजेश सहनी, आशपुरन कुशवाह, चंदा देवी, ऊषा गुप्ता, मीरा देवी ,नागिया पासवान, बहरुद्दीन , संजय सिंह, मोहम्मद कासीम, कार्तिकेय शर्मा,रोहित डालमिया , मुकेश सहनी , शोभा देवी, राहुल गुप्ता, रंजीत पटेल , रामसागर पासवान , रंजीत सिंह, विजय कुशवाह, गोलू शर्मा, राजभूषण सिंह ।
रिपोर्टर : राकेश कुमार पाण्डेय
No Previous Comments found.