भूतपूर्व सैनिक अशोक सिंह के आवास पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी
मोतिहारी : आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में बुधवार को भूतपूर्व सैनिक अशोक सिंह के आवास पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता आर्ट ऑफ लिविंग बोधगया आश्रम के एडवांस कोर्स की योग प्रशिक्षक संगीता दीदी ने की ।जिन्होंने योग को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक प्रसारित करने पर बल दिया और योग के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।गोष्ठी में मधुबन आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसमें YLTP (YOUTH LEADERSHIP TRAINING PROGRAM) के योग प्रशिक्षक नितिन जी ने ध्यान योग भी कराया। आठ दिवसीय YLTP और चार दिवसीय एडवांस कोर्स में अधिक-से-अधिक संख्या में शामिल होने के लिए सदस्यों को प्रेरित किया गया। मौके पर अकीन्द्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, डा० श्रीकांत सिंह, शिवशंकर प्रसाद, नवल प्रसाद यादव, हरेंद्र प्रसाद, संजय सिंह, शत्रुघ्न पंडित, ललन सिंह, मंजू मैडम सहित अनेक सदस्यों ने हिस्सा लिया।
रिपोर्टर : राकेश कुमार पांडेय

No Previous Comments found.