जश्ने तकमील हिफ्जे कुरआन कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

मोतिहारी : मदरसा इस्लामिया कादरीया बेहरूल वलूम, ग्राम टिकैता खास मे शुक्रवार को जश्ने तकमील हिफ्जे कुरआन कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन बच्चों को कुरआन हिफ्ज मुक्कमल पर बच्चों के हौसला अफजाई के लिए रखी गई। जिसमें हाफिज तौफीक रजा एवं हाफिज मो0 दिलशान के हिफ्जे कुरआन मुक्कमल की है। जिसमें बड़ी संख्या में उलेमा, हफ्फाज, शायर व सामाजिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुरआन शरीफ से हुआ और मंच पर आध्यात्मिक रौनक देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि इस दौर मे तालिम की बहुत बड़ी अहमियत है। बच्चों के अच्छी शिक्षा को लेकर कार्यक्रम के दौरान अभिभावक से अपील की गई। बच्चें अच्छी शिक्षा प्राप्त करेगी तो अपने माता-पिता की अच्छी ख्याल भी रख पायेगें। मंच पर सैयद अकरम नूरी सकाफी, मौलाना गुलाम रब्बानी मिस्बाही, मौलाना मंजर अलीमी, मुदसीर हुसैन अलीमी, मौलाना मौ0 आरीफ गौसी, गुलाम दस्तगीर साहब, मो0 जहुर रजवी, मुम्ताज अजहरी एवं अन्य खतीब मौजूद रहे। अंत में दुआएं की गईं और मुल्क में अमन, सलामती व भाईचारे की कामना की गई। उक्त कार्यक्रम के आयोजक मो0 फैयाज अहमद, नौसाद अली, मो0 सद्दाम हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : आलोक शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.