VIP प्रमुख Mukesh Sahni का बड़ा बयान, नहीं लड़ेंगे चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के एक बड़े बयान ने राजनीतिक हलकों में नई हलचल मचा दी है। दरभंगा में अपने भाई संतोष सहनी के नामांकन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुकेश सहनी ने स्पष्ट कर दिया कि वो खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि इस बार उनका पूरा ध्यान गठबंधन को जीत दिलाने पर होगा।
मुकेश सहनी ने कहा: “मेरा लक्ष्य सिर्फ सीट जीतना नहीं, बल्कि 243 सीटों पर गठबंधन की जीत सुनिश्चित करना है। मैं हर उम्मीदवार के लिए पूरे जोश से प्रचार करूंगा।” उन्होंने यह भी साफ किया कि अब राज्यसभा या किसी पद की लालसा उन्हें नहीं है। "मुझे राज्यसभा नहीं चाहिए, मेरा लक्ष्य है डिप्टी सीएम बनना। बिहार के मछुआरा समाज और अति पिछड़े वर्ग की आवाज़ बनकर सरकार में सम्मानजनक भागीदारी चाहिए।”
अपने भाई संतोष सहनी को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई पारिवारिक फैसला नहीं, बल्कि राजनीतिक ज़िम्मेदारी है। “संतोष जैसे युवा और संघर्षशील नेता को मौका देना हमारी पार्टी की सोच को दर्शाता है। हमारा फोकस सामाजिक संतुलन और युवा नेतृत्व पर है।” मुकेश सहनी ने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में वे राज्यभर में प्रचार यात्रा पर निकलेंगे और महागठबंधन के हर उम्मीदवार को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार वीआईपी पार्टी की भूमिका निर्णायक होगी और बिहार की राजनीति में नया मोड़ आएगा।
एक ओर खेसारी लाल यादव जैसे स्टार राजनीति में कदम रख चुके हैं, तो दूसरी ओर मुकेश सहनी ने खुद को रणनीतिक भूमिका में स्थापित कर लिया है। बिहार की सियासत में अब हर दांव, हर चेहरा और हर सीट बेहद अहम होती जा रही है।
No Previous Comments found.