बारिश का पानी साईं मंदिर रोड में जमा होने से मुख्य अधिकारी को तत्काल उपाय करने का निर्देश

भंडारा  : शहर में भंडारा से कारधा मार्ग  पर प्रसिद्ध साईं मंदिर है लगातार तेज बारिश के कारण सड़क में पानी भरा हुआ है वहां के नागरिकों ने सांसद प्रशांत पड़ोळे शिकायत करने पर  तुरंत जगह में जाकर देखा तो रोड में पैदल और दो पहिया वाहनों को कसरत करते हुए देखा उस समय सड़क में काफी पानी भरा हुआ था तुरंत नगर परिषद मुख्य अधिकारी करण कुमार चौहान को बुलाकर दिखाए और निर्देश देते हुए साइन मंदिर रोड का अपनी तुरंत हटाने की सुविधा की जाना चाहिए तुरंत ही गोसे डिविजन संपर्क करके अधूरे कामों को शीघ्र पूरा करने को कहा साथी सिंचाई विभाग के लिफ्ट का निरीक्षण किया  कारधा में गोसे डिवीजन से झीलों की सफाई करने और बनालियों को तुरंत खोलने के लिए कहा है। 

 

 संवाददाता : निश्चल येनोरकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.