चेंबर दे रहा मौत को दावत!..मनपा का टूटे चेंबर पर ध्यान नहीं हो सकते हैं बड़े हादसे

मुंबई : मनपा का सही तरीके से किया गया कार्य न तो सड़कों पर नजर आता है और न ही खुले चेंबर्स की मरम्मत पर उनका ध्यान जाता है। मुंबई की बदहाल सड़कों पर जहां लोग अपनी जान हथेलियों पर लेकर चलने को मजबूर हैं, वहीं सड़कों की खराब स्थिति से तंग आकर अब लोगों ने कोई हादसा न हो इसलिए एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए जागरूक करना शुरू कर दिया है। डीएन नगर से वर्सोवा तक सुरक्षित यात्रा के लिए यात्रियों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एआई-जनरेटेड वीडियो बनाया जा रहा है, क्योंकि व्यस्त सड़क के बीचों-बीच टूटे चेंबर सड़क से गुजरने वाले हजारों वाहनों के लिए मौत का जाल बुन रहे हैं। एक एक्स यूजर ने पोस्ट शेयर किया हैं, जहां बीएमसी के केडब्ल्यू वॉर्ड के अंतर्गत आनेवाले डीएन नगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर एक खतरनाक, टूटा हुआ चेंबर देखा जा सकता है। वहीं एक अन्य वीडियो में यूजर ने एआई टूल्स का इस्तेमाल कर बताया कि कैसे कोई यात्री इसमें फंस सकता है और इससे दुर्घटना घट सकती है। शख्स ने इस जानलेवा चेंबर का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह सड़क मौत के जाल में तब्दील हो गई है। टूटे हुए नाले के ढक्कन और खुली हुई खाइयां किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही हैं।’ तस्वीर में अंधेरी की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक के बीचों-बीच एक बुरी तरह टूटा हुआ लोहे का चेंबर दिखाया गया है, जो आधा टूटा हुआ और सामान्य से ज्यादा बड़े गैप वाला दिखाई दे रहा है, जिससे हादसा हो सकता है। इसके अलावा, यूजर ने उसी थ्रेड में एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक बाइक सवार को गड्ढे में गिरते और उसमें फंसते हुए दिखाया गया है। ऐसा लगता है कि यह वीडियो यात्रियों को इस बारे में जागरूक करने के लिए अपलोड किया गया है कि टूटे हुए चेंबर के कारण कोई हादसा वैâसे हो सकता है।
सवंददाता : मुस्तकीम खान
No Previous Comments found.