राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे बाला नांदगावकर मज़गांव हसीना माहिमकर के दफ़्तर मे

मुंबई : मुंबई शहर मे इन दिनों दिन ब दिन चर्चा मे आ रही है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की अधिकृत भायखला विधान सभा वार्ड नंबर २०९ की उम्मीदवार हसीना माहिमकर पार्टी को सालो देने के बाद कई वर्षो से समाजसेवा करते आई है मनसे पार्टी सुप्रीमो की तरफ से यह उनकी मेहनत और ईमानदारी लगन बिना अपना खुद का फायदे का सोचे बगैर सालो से लोगो के काम करती आई है जिसका ये इनको चुनाव लड़ने के लिए अधकृत पार्टी का उमीदवार घोषित कर राज ठाकरे बाला नांदगावकर की तरफ से टिकेट दिया गया है, आज मुंबई के मज़गांव मे मनसे चीफ राज ठाकरे और शिवसेना ubt चीफ उद्धव ठाकरे शाम ६ बजे अपनी अधिकृत उम्मीदवार हसीना माहिमकर के ऑफिस की ओपनिंग करेंगे विरोधियो के होश उड़ते नज़र आ रहे है सालो से किस स्थनीय समाजसेवी को चुनाव लड़ने का मौका मिला है सभी लोगो मे खुशी की लहर देखने को मिल रही है आने वाले चुनाव मे हसीना माहिमकर के लिए स्थानीय जनता कंधे से कंधा लगाकर मेहनत कर रहे है। स्थानीय विधायक मनोज जामसुदकर ने भी हसीना माहिमकर को वोट करने की उनका साथ देने की अपील कि है।

रिपोर्टर : मोहम्मद सलीम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.