26 जनवरी को हुआ पुलिस प्रेस का बेस्ट ऑफ ३ दोस्ताना क्रिकेट मैच

मुंबई : मुंबई से सठे थाने मुम्ब्रा शहर के स्थानीय पत्रकारों के साथ मुम्ब्रा पुलिस टीम का एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे दोनो मैच मुम्ब्रा पुलिस टीम ने जीता और अपनी २०२४ की इस मैच को अपने नाम लिखवाया करीब ५ वर्ष पहले २०१८ मे पुलिस प्रेस की मैच हुई थी । ५ वर्षो के बड़े ब्रेक के बाद यह दूसरा मैच था जिसमे पत्रकार भाइयो की हार हुई लेकिन अभी भी पत्रकारों ने अपनी हार के बाद फिर होने वाली मैच के लिए मुम्ब्रा पुलिस को चैलेंज किया है देखना यह है की इस चैलेंज को मुम्ब्रा पुलिस क्रिकेट मैच द्वारा किस प्रकार से जवाब देती है । मुम्ब्रा पुलिस टीम और प्रेस टीम की मैच खरडी रोड के ग्रीन फील्ड टर्फ मे खेला गया था पत्रकारों के खान पान के लिए sk valley के बिल्डर अज़ीम शेख द्वारा किया गया था वहीं पत्रकारों और पुलिस की मैच को सबको एकसाथ एक जगह लाने का काम पत्रकार यासीर बग़दादी ने किया था । मुम्ब्रा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कोल्हटकर साहब ने भी इस मैच का मज़ा लिया और प्रेस पुलिस मैच मे एक खिलाड़ी बनकर मैच खेला ।
रिपोर्टर : मोहम्मद सलीम
No Previous Comments found.