नाबालिक बालक को नफरत और द्वेष के आग में झोकना चाहती है भाजपा - अशोक श्रीवास्तव

मनेंद्रगढ़ : जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में भाजपा समर्थित लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पुतले का दहन किया गया, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में एक नाबालिग बच्चे से चप्पल मरवाने जैसी अपमानजनक हरकत करवाई गई।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि भाजपा और उसकी गोडसेवादी विचारधारा लोकतंत्र को बहस और संवाद की जगह नफ़रत और हिंसा में बदल रही है। भाजपा नेताओं की राजनीति झूठ फरेब और हिंसा से चलती है उसी झूठ की राजनीति में धकेलने के लिए नाबालिक अबोध बालक को प्रेरित किया जा रहा जो बेहद दुर्भाग्य जनक है
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि मासूम नाबालिग बच्चे को हिंसा और द्वेष का औजार बनाना न केवल बाल अधिकारों का हनन है, बल्कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और भारतीय दंड संहिता का भी गंभीर उल्लंघन है। प्रशासन की मौजूदगी में होना गंभीर सवाल खड़े करता है। मिश्रा ने कहा कि गांधी-नेहरू परिवार ने देश की एकता और आतंकवाद के खिलाफ अपने प्राणों की आहुति दी है, ऐसे परिवार के सदस्य का अपमान करना दरअसल देश की लोकतांत्रिक विरासत और शहादत पर चोट करना है।
नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति ने बताया कि ऐसा कृत्य करने वाले भाजपा के नेता नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने वाले लोग है जो इस देश के भविष्य बच्चों को इस अंधकार में धकेल रहे हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी ने पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इस पूरे मामले की तात्कालिक जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए। नाबालिग को हिंसा और नफ़रत में शामिल करने वाले व्यक्तियों पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 की धारा 75 एवं 79 सहित संबंधित IPC की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जाए। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिला प्रशासन स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे।
जिला कांग्रेस ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस गंभीर मामले की अनदेखी नहीं करेगा और लोकतंत्र व बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु निष्पक्ष व कठोर कार्यवाही करेगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष अनिल प्रजापति, पार्षद अजय जायसवाल, गिरधर जायसवाल, अनिल वर्मा, शिवेंद्र राजपूत, सैफ नियाजी, मोहानी महतो, गीतिका चंदेल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.
रिपोर्टर : मुस्ताक कुरैशी
No Previous Comments found.