डिंगारपुर रोड स्थित काजीपुरा का मेन रास्ता कर्बला के सामने से जाने वाला रास्ता हुआ ख़राब

मुरादाबाद : डिंगारपुर रोड स्थित काजीपुरा का जो मेन रास्ता कर्बला के सामने से जाता है उसकी हालत पिछले काफी मीना से ज्यादा खराब है जिससे उस रास्ते पर आना-जाना बंद है और यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र के सभी आला अधिकारियों को इस रास्ते की सूचना पहले भी दे दी गई है लेकिन इस रास्ते पर कोई कार्य नहीं हुआ है इसके संबंध में कल माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पिपलिया बिलारी आ रहे हैं उनको इस रास्ते के संबंध में एक ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन इंडिया के जिला अध्यक्ष उवैस खान द्वारा दिया जाएगा।
रिपोर्टर : मोहम्मद रिजवान अल्वी अशरफी
No Previous Comments found.