शान ए कुंदरकी ग्रुप ब्लड डोनेशन कर रहा है समय-समय पर लोगों की मदद।

मुरादाबाद - कुंदरकी की रहने वाली हाजरा नाम की पेशेंट की तबीयत खराब होने की वजह से मुरादाबाद डॉक्टर पंकज गुप्ता के यहां एडमिट किया एडमिट के दौरान डॉक्टर ने बताया पेशेंट महिला को ब्लड की आवश्यकता है ओ पॉजिटिव ब्लड होने की वजह से पेशेंट के परिजन बहुत परेशान थे किसी ने उनको बताया शान ए कुंदरकी ग्रुप ब्लड डोनेशन करता है लोगों की निशुल्क मदद वहीं पेशेंट के परिजनों ने तुरंत ग्रुप के संस्थापक मोहम्मद रिजवान अल्वी अशरफी से संपर्क किया ग्रुप के संस्थापक ने ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य मौलाना शाहिद हुसैन अत्तारी साहब को मुरादाबाद जनता ब्लड बैंक भेजो मौलाना शाहिद अतरी ने अपना तीसरी मर्तबा ब्लड देकर की इंसानियत की मिसाल कायम वही पेशेंट के परिजन में ग्रुप के संस्थापक मोहम्मद रिजवान अल्वी अशरफी का और ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य मौलाना शाहिद तरीका की असर किया था रक्तदान महादान रक्तदान जीवनदान.
रिपोर्टर - रिज़वान अली
No Previous Comments found.