एक तराई किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

मुरादाबाद : एक तराई किसान यूनियन की ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक नगर कुंदरकी के जिला कार्यालय पर हुई जिसमें यूनियन के बिस्तर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद ने यूनियन के विस्तार और यूनियन की विशेषताएं लोगों को गिनाई और यूनियन के बिस्तर पर सभी कार्यक्रमों से ज्यादा ज्यादा मेहनत करने के लिए कहा मंडल अध्यक्ष आमिर प्रधान ने सभी कार्यकर्ताओं को आज पसंद दिया कोई भी जायज काम किसी भी मजलूम का किसी भी किसान का अगर होगा तो पूरी यूनियन उसे काम को कर कर रहेगी यह आपसे सबका मेरा बादा है, और प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता दूसरी यूनियन को छोड़ तराई किसान यूनियन में शामिल हुए और तराई किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की, प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को आश्वासन दिया हर हालत में किसी का भी कोई भी काम होगा उसे कराया जाएगा और नाजायज किसी कार्यकर्ताओं को बिल्कुल कोई सतागा तो बड़े स्तर पर आंदोलन तराई किसान यूनियन करेगी।
मंडल अध्यक्ष आमिर प्रधान जी ने सीता काटकर जिला कार्यालय का उद्घाटन किया 
इस मौके पर नगर अध्यक्ष कुंदरकी धर्म सिंह जिला उपाध्यक्ष बबलू अल्वी मंडल सचिव जाने आलम प्लंबर, प्रदेश महासचिव रिजवान अल्वी साहब, प्रदेश सलाहकार आशागिर चाचा, नगर महामंत्री पार्टनर साहब तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर : रिजवान अल्वी अशरफी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.