हजरत इमाम हुसैन के नाम पर आजादारो ने 48 यूनिट रक्त दान किया

कुंदरकी : अंजुमन तहाफुज्जे सादात हुसैनी मिशन के तत्वाघान नगर नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त दान शिविर केम्प लगा जिसमे 48 आजादारों ने रक्त दान कर हजरत इमाम हुसैन के इंसानियत के पैगाम को आगे बढ़ाने की कोशिश की है
रविवार को रक्त दान शिविर केम्प में पहुंचने के लिए इमामबाड़ा हजरत अबुतालिब में जमा हुए ओर रक्त दान के लिए जागरूता रैली निकाल कर रक्त दान का माहत्व बताया तथा मौलाना अफाक आलम जेदी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन और उनके शाथियों ने क़र्बला के मैदान में इंसानियत को बचाने के लिए कुर्बानी पेश की हजरत इमाम हुसैन के इंसानियत व आपसी भाईचारे के पैगाम को आगे बढ़ाने के लिए हजरत इमाम हुसैन के अनुयायों ने इंसानियत ओर आपसी भाईचारे व असहाय लोगो की मदद के लिए रक्त दान किया है / अंजुमन के सदर नासीर जमाल ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन का इंसानियत को बचाने का जो मकसद था उसका कायम रखना ओर हजरत इमाम हुसैन के पैगाम को आगे बढ़ाने की हम सब अहम जिम्मेदारी है उस जिम्मेदारी को निभाने की छोटी सी कोशिश है ताकि दुनियां इमाम हुसैन के पैगाम को समझकर इंसानियत और भाईचारा कायम कर सके।
स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय व जिला अस्पताल से आई स्वास्थ्य विभाग टीम के देख रेख में 48 आजादारों ने इंसानियत ओर इमाम हुसैन के नाम पर रक्त दान किया.
रिपोर्टर : रिज़वान अल्वी अशरफी
No Previous Comments found.