10 साल बाद भी नहीं मिला किसानों को मुआवज़ा, भानु प्रताप सिंह ने उठाई आवाज़ मुआवजा न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के शासन-प्रशासन तथा मीडिया प्रमुखों को अवगत कराया गया है कि मुरादाबाद जिले के हरथला मार्ग पर स्थित भूमि पर लगभग दस वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), मुरादाबाद द्वारा सड़क का निर्माण किया गया था। पीड़ित किसान लटूरी सिंह पुत्र श्री होराम सिंह निवासी हरथला की भूमि का उपयोग इस सड़क निर्माण में किया गया, लेकिन आज तक उसका मुआवज़ा भुगतान नहीं किया गया है। इस गंभीर मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने मुरादाबाद जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया है, किंतु जानकारी के अनुसार अधिशासी अभियंता कुलदीप संत द्वारा अब तक मुआवज़े की कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित किसान का कहना है कि बिना अधिग्रहण और मुआवज़ा दिए विभाग ने ज़मीन पर सड़क बना दी, जो किसानों के अधिकारों का स्पष्ट हनन है। किसानों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की है।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.