इस म्यूजियम में जाने के लिए उतारने पड़ेंगे कपड़े

अक्सर हम म्यूजियम में पुरानी और कभी न देखी हुई चीजों को देखने के लिए जाते हैं. कई सारे म्यूजियम में अलग अलग तरह की चीजें मौजूद होती हैं. म्यूजियम में बड़ी अजीब और अनोखी चीजें होती हैं जिन्हें पहले के समय में इस्तेमाल किया जाता था और कई म्यूजियम में कल्चर से रिलेटेड या अन्य चीजों से रिलेटेड तस्वीरों के ज़रिये दर्शाया जाता है. लेकिन आज हम जिस म्यूजियम के बारे में बताने जा रहे हैं वो हर म्यूजियम से एकदम अलग है.  


दुनिया में कई जगहे ऐसी है जहाँ जाने के लिए उनके ड्रेस कोड को फॉलो करना पड़ता है. लेकिन फ्रांस में एक ऐसा म्यूजियम है जहाँ के ड्रेस कोड में ड्रेस ही नहीं है. जी हाँ, फ्रांस में एक म्यूजियम है, जिसे देखने के लिए निर्वस्त्र होकर जाने की शर्त है. यह थोड़ा अजीब जरूर है, लेकिन सच है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी म्यूजियम के बारे में बताने वाले है. यह म्यूजियम फ्रांस के शहर मार्सिले में है, जिसे मार्सिले म्यूजियम के नाम से जाना जाता है. इस म्यूजियम में हर महीने में एक शाम न्यूड तस्वीरों की एग्जीबिशन लगती है और इस एग्जीबिशन को देखने के लिए लोगों को भी न्यूड होना पड़ेगा. उन्हें कीचड़ से बचने के लिए और लकड़ी के फर्श  चलने के लिए सिर्फ जूते पहने की अनुमति है. इसके अलावा अगर आपने कुछ भी पहना तो आपको अन्दर एंट्री नहीं दी जाएगी.

ये म्यूजियम केवल महीने में एक बार ही खुलता है. जिसमे कला जगत के कई रंग देखने को मिलते है, जिनमें 600 से ज्यादा तस्वीरें, फिल्में, पेंटिंग, मैग्जीन, मूर्तियां और भी बहुत कुछ, जिन्हें फ्रांस और स्विटजरलैंड के नैचुरिस्ट द्वारा पब्लिक और प्राइवेट कलेक्शन से संग्रहित करके इस म्यूजियम में संजोया गया है. बता दे कि इंग्लैंड से आए 2 लोगों ने फ्रांस के कल्चर और इस म्यूजियम को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वो यह देखकर हैरान हैं कि 'फ्रांस के लोग कितने आजाद ख्यालों के हैं'. किरेन पार्कर-हॉल और जेंडर पैरी ने बिना कपड़ों के म्यूजियम में एग्जीबिशन देखी. उन्होंने कहा कि 'यह उनके लिए अनोखा अनुभव है, क्योंकि इंग्लैंड में ऐसी आजादी नहीं है, वहां न्यूड होना अजीब माना जाता है, लेकिन जो लोग नेचर का मजा वास्तव में लेना चाहते हैं, वे फ्रांस आ सकते हैं और इस म्यूजियम में घूम सकते हैं'.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.