दिल्ली के इन अद्भुत मंदिरों का एक बार जरूर करें दर्शन
दिल्ली के कुछ मंदिर ऐसी हैं जो देशभर में फेमस हैं . लेकिन क्या आपको इन मंदिरों के बार में पता हैं अगर नहीं पता है तो आज जान जायेंगे .अगर आप घूमने के बहुत शौक़ीन हैं और धार्मिक व्यक्तिव वालें व्यक्ति हैं या फिर मंदिरों पर जाना आपको काफी पसंद हैं तो आपको दिल्ली के इन 10 मंदिरों को एक बार जरूर एक्सपलोर करना चहिए..तो आइए जानते हैं वे मंदिर कौन-कौन से हैं।
अक्षरधाम
अक्षरधाम मंदिर का नाम देश के भव्य मंदिरों में से एक है . यह सबसे खूबसूरत मंदिरों में शुमार है .आपको एक बार यहाँ जरूर जाना चाहिए .
छतरपुर
दिल्ली में स्थित छतरपुर मंदिर देश के प्राचीन मन्दिरं में से एक है . इस मंदिर की खूबसूरती और खूबसूरत वास्तुकला पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं .
लोटस टेंपल
दिल्ली का लोटस टेंपल प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार है .इसका निर्माण 1979 में बहाई संस्था द्वारा कराया गया था . यहाँ एक बार आपको जरूर विजिट करना चाहिए .
हनुमान मंदिर
दिल्ली का हनुमान मंदिर देश में बेहद प्रसिद्ध है . झंडेवालान में स्थित इस मंदिर में हनुमान जी की विशाल प्रतिमा मौजूद है . जो लोगों के बीच आकर्षण का मुख्या केंद्र बनी हुई है .
No Previous Comments found.