'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में पुलिस क्षेत्राधिकारी फुगाना ऋषिका सिंह ने ऑफिस परिसर में लगाए पौधे
मुज़फ्फरनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर शुरू हुए अभियान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी फुगाना ऋषिका सिंह ने ऑफिस परिसर में पौधे लगाए और कहा कि यह प्रकृति और मां दोनों के प्रति सम्मान का प्रतीक है यह अभियान भावी पीढ़ियों के लिए हरा-भरा और सुरक्षित भविष्य बनाने की पहल है और कहा कि जैसे जन्मदात्री मां बच्चे को जन्म देती है, पालन पोषण करती है वैसे ही धरती मां भी हम सभी का पालन पोषण करती है।धरती को हरा भरा बनाना, उसे बंजर होने से बचाना जीव मात्र के कल्याण के लिए जरुरी है इसलिए जितना हो सके एक पेड़ माँ के नाम सभी लगाये।
रिपोर्टर : लखन
No Previous Comments found.