दुर्गा पूजा में विधि संधारण को लेकर जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर :   दुर्गा पूजा में विधि संधारण को लेकर जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक संबंधित सदस्यों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ सभागार में हुई, जिसमें समिति के सदस्यों ने कई महत्वूपर्ण सुझाव दिए। वरीय पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कमिटि सदस्यों से फिड बैक प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में कहा की पुलिसिंग व्यवस्था चाक चैबंध रहेगी। प्रत्येक दो-तीन पंडाल पर एक गश्ती पेट्रौलिंग सदस्य शामिल रहेंगी। पर्याप्त मात्रा में माहिला एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सी.सी.टी.वी. विडियोग्राफी के साथ-साथ साईवर टीम सक्रिय रहेगी। साईवर टीम प्रत्येक थाने 24X7 सक्रिय है।  जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार अपने संबंोंधन में शान्ति समिति के सदस्यों एवं उनके कार्यांे को सराहा। उन्होनं कहा की शान्ति समिति के सदस्य हमेशा से सक्रिय और तत्पर रहे हैं, जिससे की विधि व्यवस्था की कोई बात सामने नही आई है। उन्होने सदस्यों को कहा कि पूजा समिति के आयोजकों को अपने स्तर से बताएं और पूजा आयोजक के साथ मिटिंग कर लें। उन्होंने यातायात प्रबंधन, पार्किग चरणबद्ध तरिके से करने का निदेश डी.टी.ओ. एवं एस.डी.ओ. को दिया। उन्होंनंे कहा की कन्ट्रोल रूम ICC में सक्रिय रहेगा जहां से शहर के हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होने कहा की अफवाह फैलाने वाले पर सख्य कार्रवाई की जाएगी। डी.जे. पर पूणर्तः प्रतिबंध रहेगा। उन्होने कहा की पूजा विसर्जन के बाद बांस बल्ले को 24 घंटे के अंदर हटा दें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। अंत में उन्होंने सभी को पूजा की शुभकामनाएं एवं सदस्यों को सहयोग के लिए बधाई दी।
 
रिपोर्टर :  दीपक कुमार तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.