सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2025 के संबंध में समीक्षा बैठक एवं दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
अनूपगढ़ : दिनांक 03 जनवरी 2025 जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार आज 03 जनवरी 2025 को प्रातः 11:30 बजे उपखण्ड कार्यालय अनूपगढ़ में उपखण्ड घड़साना/अनूपगढ़ के सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ उपखण्ड अधिकारी अनूपगढ़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में उपखण्ड अनूपगढ़ एवं घड़साना के समस्त तहसीलदार, विकास अधिकारी, थानाधिकारी अनूपगढ़, उपखण्ड घड़साना व अनूपगढ़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग से सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता, नगर परिषद से सहायक अभियन्ता, परिवहन विभाग से परिवहन निरीक्षक तथा एनएचएआई से हाईवे इन्जिनीयर उपस्थित रहे। आयोजित बैठक में शासन स्तर तथा जिला कलक्टर श्रीगंगानगर से सड़क सुरक्षा माह के संबंध में दिये गये निर्देशों पर चर्चा करते हुए 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' की थीम "परवाह" अनुक्रम में समस्त विभागों, विभिन्न संस्थाओं/सिविल सोसायटीज/एजेन्सीज व आमजन की सहभागिता से गतिविधियां / कार्यक्रम आयोजित करवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा सड़क सुरक्षा के सुरक्षात्मक उपायों एवं यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा एनएचएआई को उपखण्ड घड़साना व अनूपगढ़ के नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे के दुर्घटना संभावित स्थलों का चिन्हिकरण करने, चिन्हित स्थलों पर निर्धारित मानकों के अनुसार स्पीड ब्रेकर तथा संकेतक बोर्ड लगवाने, सड़क के गड्ढों को भरने के लिए पेचवर्क करवाने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त रैलिंग को ठीक करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त उपखण्डों के स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे के साथ-साथ अन्य मेजर रोड़ पर भी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर पेचवर्क करवाने तथा विभिन्न संकेतक लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। आयोजित बैठक में विभिन्न मुख्य सड़कों पर किये गये अतिक्रमणों को चिन्हित कर संबंधित विभागों से समन्वय कर नियमानुसार अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये गये। बैठक में परिवहन विभाग को यातायात नियमों की जन-जागरूकता के संबंध में विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में जागरूकता कैम्पों व नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करवाने, ट्रैफिक निमयों का पूर्ण पालन करने वाले चालकों का फूलमाला इत्यादि के माध्यम से प्रोत्साहित कर अन्य लोगों को जागरूक करने, यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रबंधक राजस्थान रोडवेज से समन्वय कर रोड़वेज तथा अन्य वाहनो के चालकों का आईसाईट चैकिंग हेतु कैम्प का आयोजन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त उपस्थित समस्त अधिकारियों को स्वयं तथा अधीनस्थ कार्यालयों के समस्त अधिकारियों/कार्मिकों को यातायात नियमों / सड़क सुरक्षा माह की थीम परवाह के अन्तर्गत जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाने तथा दोपहिया वाहन वाले कार्मिकों को हैलमेट व चौपहिया वाहन वाले कार्मिकों को सीट बैल्ट व अन्य यातायात नियमों की पूर्ण पालना करने हेतु पाबंद करने बाबत निर्देशित करने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्टर : हेमंत कुमार
No Previous Comments found.