रात में नाख़ून काटना शुभ या अशुभ ?

BY RATNA 

हिन्दू धर्म में रात में नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता. अक्सर हम अपने बड़े बुज़ुर्ग से रात में नाखून न काटने की बात सुनते आए है. लेकिन इसके पीछे की वजह सिर्फ कुछ ही लोग जानते है.   सूर्यास्त के बाद या रात में नाखून काटने से मां लक्ष्मी नाराज़ होती हैं . इसके  रात में नाखून काटने से जुड़ी कुछ और वजहें भी बताई जाती हैं: माना जाता है कि पुराने समय में घरों के समय में बिजली की पहले के समय में घरों में बिजली की अच्छी व्यवस्था नहीं होती थी, इसलिए रात में नाखून काटने से नाखून के टुकड़े इधर-उधर गिर जाते थे. कम रोशनी में नाखून काटते समय, नाखून उड़कर किसी की आंख या खाने में जा सकता था. चाकू से नाखून काटना भी जोखिम भरा होता है और रात में ऐसा करने से चोट लगने और खून बहने की संभावना रहती है.

नाखून काटने के लिए सही समय और दिन के बारे में जानकारीः

सोमवार को नाखून काटना शुभ होता है. 
बुधवार को नाखून काटने से खूब धन लाभ होता है. 
शुक्रवार का दिन नाखून काटने के लिए सबसे शुभ होता है. 
नहाने के बाद नाखून काटने का सबसे अच्छा समय माना जाता है


वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद या रात के समय भी नाखून काटना उचित नहीं है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आपको धन की हानि हो सकती है।   माना जाता है कि बुधवार के दिन नाखून काटने से धन लाभ होता है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं. इससे व्‍यापार में भी कमाई बढ़ती है. वहीं शुक्रवार का दिन नाखून काटने सबसे शुभ माना गया है. माना जाता है कि इस दिन नाखून काटने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और जीवन में धन-दौलत, समृद्धि, सौंदर्य बढ़ता है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.