सबसे पहले हिंदू फिर कुशवाह बंधु स्लोगन से दिया गया हिंदुत्व का संदेश

मध्यप्रदेश : नालछा में कुशवाह समाज द्वारा लव कुश जयंती पर ऐतिहासिक चल समारोह निकाला गया बैंड बाजे ढोल ढमाको के साथ मातृशक्ति भी हुई शामिल, जगह जगह विभिन्न मंचों से हुआ स्वागत लव कुश की झांकी के साथ क्षेत्र में चल समारोह के माध्यम से समरसता का दिया गया संदेश के सरिया साफ व ड्रेस कोड में शामिल हुई महिलाएं लव कुश युवा शक्ति मैं भी उत्साह के साथ आयोजन में दिखाई अपनी भागीदारी नालछा सनातन संस्कृति के संवाहक सभी के आराध्याय भगवान श्री राम के वीर तेजस्वी पुत्र लव कुश भगवान के आदर्श को सवरक्षित करने हेतु सनातन संस्कृति के संगठन के लिए लवकुश जयंती का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नालछा में कुशवाह समाज द्वारा आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति शामिल हुई वहीं अलग-अलग आकर्षण का केंद्र भी उसमें रहे विभिन्न मंचों के माध्यम से चल समारोह का स्वागत किया था। परंपरा अनुसार आयोजन के 1 दिन पूर्व सोमेश्वर महादेव मंदिर में 24 घंटे के अखंड भजन पाठ का प्रारंभ किया गया इसके पश्चात रविवार की सुबह कुशवाह समाज धर्मशाला से बैंड बाजों के साथ चल समारोह की शुरुआत हुई इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। भादो की वर्षा ने भी उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया।

भगवा सांफो ने किया वातावरण भगवामय

चल समारोह में भगवा साफा पहनकर ड्रेस कोड में बड़ी संख्या में मात्र शक्तियों शामिल हुई। जिससे पूरा वातावरण भगवामय हो गया था। मात्र शक्तियों द्वारा अलग-अलग गरबा नृत्य की प्रस्तुतिया भी दी। इंदौर से आए 40 ढोल का दल रहा आकर्षण का केंद्र चल समारोह में इंदौर के प्रसिद्ध ढोल का दल आकर्षण का केंद्र रहा इसमें मुख्य रूप से 40 ढोल शामिल हुए थे जिसमें महिलाओं द्वारा बड़े ही आकर्षक तरीके से ढोल की प्रस्तुति दी गई।

लव कुश की झांकी बनाई गई

चल समारोह में रथ के ऊपर भगवान लव कुश की प्रतिमा विराजित कर झांकी बनाई गई थी साथ ही चल समारोह के आगे अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को लव कुश द्वारा पकड़ कर बड़े ही मनमोहक तरीके से चल रहे थे।

सबसे पहले हिंदू फिर कुशवाह बंधु स्लोगन ने दिया संदेश

चल समारोह में हिंदुत्व को लेकर एक बहुत ही सुंदर संदेश दिया गया था। जिसमें स्लोगन के रूप में लिखा गया था सबसे पहले हिंदू फिर कुशवाहा बंधु स्लोगन की काफी सराहना की गई।

लव कुश युवा शक्ति ने दिखाई अपनी भागीदारी

चल समारोह को लेकर लव कुश युवा शक्ति ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए आयोजन को सफल बनवाया इसमें कुशवाह समाज धर्मशाला में चल समारोह का समापन हुआ जहां पर महाप्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान कुशवाह महासभा के अखिल भारतीय एवं प्रांतीय महा सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.