नवांकुर सखी हरियाली यात्रा" का हुआ समापन

नालछा :  विकासखंड नालछा के अंतर्गत ग्राम छोटा बरखेड़ा में" समापन का कार्यक्रम हुआ सपन्ना को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के निर्देश जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे ,नवांकुर सखी अभियान के तहत  "हरियाली अमावस्या से 05 दिवसीय यात्रा का प्रारंभ" किया ,इसी क्रम में आज   समापन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन "ग्राम छोटा बरखेड़ा"में किया गया जिसमें ग्राम की चयनित महिलाओं द्वारा मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई, यात्रा कार्यक्रम में , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप  श्री सचिन त्रिवेदी विकासखण्ड समन्वयक ने  सरस्वती माता  जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  दीप प्रज्वलन कर किया गया,कार्यक्रम में सर्व प्रथम माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश सुनाया गया,नवांकुर संस्था छोटा बरखेड़ा से करण भाभर द्वारा नवांकुर सखी कार्यक्रम की रुपरेखा से उपस्थित ग्रामीणजन एवं नवांकुर सखी महिलाओं को अवगत कराया, ,  प्रस्फूटन समिति सचिव  द्वारा   एक पेड़ मां के नाम अभियान की  जानकारी दी, ,आभार प्रकट  मेंटर  गोपाल कटारे  द्वारा किया गया,  कार्यक्रम में नवांकुर सखी , कार्यक्रम के अन्त में सभी महिलाओं को अतिथियों द्वारा पौधा वितरित किए गये एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान की जानकारी दी

रिपोर्टर : अशोक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.