संगठित परिवार से होता है सशक्त समाज का निर्माण... निखिलजी तीन चार पीढ़ी के कई स्वयं सेवक परिवार सम्मिलित, संचलन में सम्मिलित हुए

नालछा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विजयदशमी पर्व का शताब्दी वर्ष मनाते हुए सिंघाना खंड का पंथ संचलन सिंघाना में निकला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भूतल राठौर माननीय जिलासंचालक राजेंद्र पाटीदार तहसील खंड प्रचारक निखिल जी साधव मंचासीन रहे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के पूजन शस्त्र पूजन संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम जी हेडगेवार गोलवरकरजी गुरु जी के चित्र पर पूजन और माल्यार्पण किया गया इस पथ संचलन में स्वयंसेवक को प्रेरणादाई विचार व्यक्त करते हुए कहाकि संगठित परिवार से सशक्त समाज का निर्माण होता है खंड प्रचारक निखिल साधव कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 100 वर्षों में आज संघ शताब्दी वर्ष मान रहा है आपने पंच परिवर्तन, कुटुंब प्रबोधन सामाजिक समरसता एवं नागरिक अनुशासन विषय पर अपने विचार व्यक्त किये.. अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में कहा कि आज संघ वटवृक्ष बन चुका है कहीं स्वयंसेवकों ने अपना जीवन समर्पण किया बड़ा ही सौभाग्य का विषय है 1948 में सिंघाना में पहली संघ शाखा लगी जिसका परिणाम है कि हम आज यहां इस पंथ संचलन में सम्मिलित हुए आपने क्षेत्र के निवास रत वरिष्ठ वरिष्ठ प्रचारक स्वर्गीय हरीभऊ वाकणकर, स्वर्गीय आसाराम बा सोलंकी ,स्वर्गीय चंद्रावल्लभ शर्मा, संघ प्रचारक स्वर्गीय द्वारकानाथ जी योगी , घनश्याम दास दीक्षित. नवल किशोर शर्मा.अन्य प्रचारकों के जीवन अपनी मातृभूमि और राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन का वृतांत बताते हुए संघ शताब्दी वर्ष 100 वर्ष के संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संघ ने निरंतर संघर्ष जारी रखा और अपने अपने लक्ष्य के प्रति कार्य करते हुए आज तक निरंतर साधना जारी है आज संघ हर गांव में कार्य कर रहा है संघ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति हिंदू तक पहुंचे यही साधना जारी है संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक राष्ट्र हित और सामाजिक में कार्य कर रहा है शताब्दी वर्ष में पांच परिवर्तन को लेकर समाज में सामाजिक समरसता का भाव जगह कुटुंब प्रधान में भारतीय परिवार व्यवस्था स्थापित हो पर्यावरण शास्त्र हो नागरिक कर्तव्य का बहुत व्यवस्था स्थापित हो स्व स्वदेशी जागरण हो यही उद्देश्य लेकर चल रहा है बौद्धिक के पश्चात घोष की धुन पर कदमताल करते हुए पूर्ण अनुशासन के साथ संघ का पथ संचलन अंबिका हाई स्कूल से प्रारंभ हुआ नगर के विभिन्न मार्गो से निकला जगह-जगह सामाजिक संगठन राजनीतिक संगठन एवं समाज सेवकों मंच , नगर में हिन्दू समाज द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया....
इस संघ शताब्दी वर्ष पंथ संचलन में वरिष्टों के साथ बाल स्वयंसेवक भी कदमताल करते हुए संचलन में सहभागी बने
स्मरण करते हुए कहा कि... सन 1948 में सिंघाना में प्रथम शाखा प्रारंभ हुई इस शाखा को प्रारंभ करने वाले वरिष्ठ स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा जिसमें स्वर्गीय मुकुंद प्रसादजी गर्ग (फौजदार) स्वर्गीय बाबूलाल जी लोहार स्वर्गीय मोहन जी पाटीदार स्वर्गीय सुंदरसिह काका उसे समय संघ के प्रचारक..
हरीभऊ वाकणकर रहे
जिनके मार्ग में शाखा गति मिली 1965 में स्वर्गीय शोभाराम जी पाटीदार डोंगरगांव जोतपुर संघ शाखा प्रारंभ की.. तत्पश्चात सन 1975 में
संघ शाख संस्कृत देने के के लिए वरिष्ठ स्वयं सेवक लोकेन्द्र सेंगर मुख्य शिक्षक सुनील मंडलोई, स्वर्गीय केशा राठौर , स्वर्गीय सुखचंद कुशवाह, डॉ हीरालाल पाटीदार , घिसाजी राठौर खेमाजी सेप्टा, लक्ष्मण राठौर , बाबू नाथ योगी पूनम चंद चौधरी के वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन में संघ कार्य बढ़ता गया 1977 में सिंघाना में प्रथम पंथ संचलन निकाला जिसमें 55 संख्या रही..
जिसमें घोष वादक दिलीप जी म्हाले लेकर आए थे उसे समय संघ के जिला प्रचारक अनिल जी अयाचित थे उनके मार्गदर्शन में संघ कार्य निरंतर बढ़ता गया 1948 में सिंघाना मंडल में शाखा प्रारंभ हुई आज शाखा संघ शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है हमारे वरिष्ठ स्वयंसेवक के कठिन परिस्थितियों में संघ कार्य की नीव रखी आज हम अनुकूल परिस्थिति में है संघ कार्य को आगे बढ़ाना है...!
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.