9 दिवसीय शिवशक्ति महायज्ञ हेतु धर्म ध्वजा की स्थापना। अखंड श्री रामचरितमानस पाठ, भव्य यज्ञशाला, कथा पंडाल का कार्य प्रगतिरत।
नालछा : नगर की टेलन टेकरी स्थित श्री हिमकुंदैश्वर महादेव और श्रीटनाटन हनुमान जी महाराज मंदिर परिसर में विश्व शांति, आदर्श समाज की स्थापना, वैदिक धर्म की रक्षा, भारतीय संस्कृति, दुराचारियों का विनाश, जनकल्याण, पर्यावरण शुद्धि, अकाल, भूकंप, महामारी और साम्प्रदायिक उपद्रवों की शांति हेतू 9 दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ दिनांक 26 नवंबर 2025 से आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत दिनांक 03 नवंबर 2025 को धर्म ध्वज की स्थापना कर की गई।
अनंत विभूषित बैकुंठधाम वासी सतगुरुदेव संत श्री महंत श्री श्री 1008 श्रीसर्वेश्वरदास जी महाराज (श्री रामपालकी सरकार) और श्री महंत श्री श्री 1008 श्री हरगोविंद पुरी जी महाराज (श्री खेरेश्वर महादेव राजस्थान) की अनुकंपा से, श्री महंत श्री श्री 1008 श्री राजेंद्रपुरी जी महाराज (जुग्गा वाले बाबा) सानिध्य में और श्रीरामपालकी सरकार के कृपा पात्र परम शिष्य श्री मंहत श्री श्री 108 श्री प्रेमदास जी महाराज (नीतू बाबा) के मार्गदर्शन में नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ दिनांक 26 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
अखंड श्री रामचरित्र मानस पाठ के साथ यज्ञ शाला, कथा पंडाल का कार्य प्रगतिरत।
शिव शक्ति महायज्ञ आयोजन के आगाज होते ही श्री टनाटन हनुमान जी महाराज (टेलन टेकरी) के मंदिर मे अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ प्रारंभ किया गया जो की महायज्ञ की समाप्ति तक निरंतर जारी रहेगा। साथ ही मंदिर परिसर में महायज्ञ के लिए यज्ञशाला का निर्माण तेजी से प्रगतिरत है, जिसमें प्रतिदिन 80 से 100 सेवक अपनी सेवा दे रहे हैं।
प्रतिदिन लाखों आहुतियां शिव और शक्ति होंगी समर्पित
यज्ञाचार्य श्री पंडित राकेश जी शास्त्री के श्रीमुख से मंत्रोंच्चार के साथ 5 यज्ञ वेदियों पर संतो महंतों और यजमानो के द्वारा प्रतिदिन लाखों आहुतियां शिव शक्ति के साथ 33 कोटि देवी देवताओं को समर्पित की जाएगी।
महायज्ञ में दूर दराज से कई संत महंत और आसपास के श्रद्धालु होंगे सम्मिलित।
26 नवंबर 2025 से प्रारंभ होने वाले शिव शक्ति महायज्ञ में दूर दराज से कई संत महंत सम्मिलित होंगे, साथ ही आसपास के कई ग्रामों के ग्रामीण श्रद्धालु सम्मिलित होकर अपनी श्रद्धा रूपी आहुतियां समर्पित करेंगे।
महायज्ञ की धर्म ध्वज स्थापना में महंत श्री बालमुकुंद पुरी जी महाराज, फलाहारी बाबा जी, डॉ. बाबा जी, अरुण बाबा जी, बालकदास जी, अम्बर शर्मा और अन्य संत महंत के साथ गुरु भक्त मौजूद थे। उक्त जानकारी पुजारी श्री बजरंगदास जी महाराज के द्वारा दी गई।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल
No Previous Comments found.