छःरी पालित यात्रा संघ का नालछा नगर में भव्य प्रवेश
नालछा - अति प्राचीनतम जिनालय आदिश्वर मंदिर धार से आते प्राचीन मांडवगढ़ का तीन दिवसीय पैदल यात्री संघ के द्वितीय दिवस श्री नेमीनाथ जिनालय नालछा में आगमन हुआ। सर्वप्रथम नालछा श्री संघ ने संघ यात्रा प्रेरक परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री जीत रतन सागर सुरीश्वर जी महाराज साब आदि साधु साध्वी भगवंत एवं तीर्थ यात्रियों की मंगल आगवानी बैंड बाजे, शहनाई प्रभुजी के रथ, के साथ भव्य आगवानी की। वरघोड़ा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। जगह जगह नालछा नगर वासियों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। स्वागत कर आचार्य श्री के दर्शन वंदन किए। यात्रा संयोजक श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लगभग 250 पैदल यात्री एकासने एव बियासने की तपस्या के साथ इस यात्रा संघ में शामिल हो रहे हे। यात्रा संघ की दिन चर्या में प्रातः चार बजे उठाकर प्रतिक्रमण, सामयिक, आदि कार्यों से निवृत हो कर लगभग 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हे। आज गौरीकुंज गार्डन से प्रातः 5 बजे संघ यात्रा प्रयाण कर नालछा पहुंचे। कल मांडव गढ़ महातीर्थ पर यह यात्रा पहुंचेगी। वहा सभी संघ लाभार्थी परिवारों का संघ माल का कार्यक्रम होगा। नालछा में प्रातः स्वामी वात्सल्य (भोजन) एकासने बियासने का लाभ नालछा निवासी श्री सुरेन्द्र कुमार केशरमलजी लोढ़ा जैन परिवार ने लिया। छह रि पालित यात्री संघ समिति के श्री प्रवीण गुप्ता, श्री अनिल जैन, विनय गुप्ता, रोहित नाहर, पंकज वागरेचा, नयन जैन, राजेश नाहर, राहुल नाहर, आदि ने धार श्री संघ के अध्यक्ष श्री वर्धमान जी सुराना की उपस्थिति में शाल, श्री फल द्वारा बहुमान किया गया।
रिपोर्टर - अशोक मिरदवाल


No Previous Comments found.