4 जनवरी को होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन
नालछा : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सकल हिंदू समाज द्वारा मंडल मुख्यालय केंद्र नालछा के श्री नरसिंह मंदिर परिसर (सीताफल मंडी मैदान) पर 4 जनवरी रविवार को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है,आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हे सर्वप्रथम गत दिनों आयोजन स्थल का भूमिपूजन किया गया था जिसके बाद बैठको का दौर जारी हे इसी कड़ी में मंडल मुख्यालय पर नालछा नगर और नालछा मंडल के ग्राम केंद्र प्रमुखों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गुरुवार को नालछा के डिंपल मैरिज गार्डन में किया गया। जिसमे विभाग कार्यवाह अरविंद चौधरी ने मार्गदर्शन देते हुए बताया की हम सभी सनातनियो को जातिगत भेदभाव को खत्म कर संगठित होना होगा जिससे हिंदू समाज मजबूत होगा और समाज आने वाली हर चुनौती से निपटने में सक्षम बनेगा। साथ ही उन्होंने धर्मांतरण को रोखने और समाज में पंच परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि हमे आने वाले समय में जिन पांच बिंदुओं पर सबसे अधिक कार्य करना हे उनमें प्रमुख रूप से स्व का बोध अर्थात स्वदेशी का उपयोग,नागरिक कर्तव्य,पर्यावरण संरक्षण,सामाजिक समरसता एवं कुटुम्ब प्रबोधन जेसे महत्वपूर्ण पांच बिंदु हे जिन पर हमे अधिक से अधिक कार्य कर राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना होगा साथ ही उन्होंने हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर भी स्पष्ट किया की हिंदू सम्मेलन का आयोजन करना संघ का कार्य नही है,सकल हिंदू समाज ही समाज को साथ लेकर समाज के सहयोग से हिंदू सम्मेलन का आयोजन करेगा। नालछा में 4 जनवरी को आयोजित हिंदू सम्मेलन के आयोजन को लेकर आयोजन समिति और विभिन्न व्यवस्था टोलियो का निर्माण भी बैठक में किया गया और टोली प्रमुख भी नियुक्त किए गए हे। आयोजन समिति के संयोजक के रूप में सुंदरलाल गुर्जर (नाना भाई),सह संयोजक क्रमशः संजय मंडवाल,निखिल ग्वाल,सोनू मंडवाल,और अभिषेक कुशवाह रहेंगे साथ ही कोषाध्यक्ष विनीत राजपूत व सह कोषाध्यक्ष विष्णु राठौड़ रहेंगे बैठक मैं धन व सामग्री संग्रहण टोली सहित विभिन्न व्यवस्था के लिए टोलीयो का निर्माण कर टोली प्रमुखों की घोषणा भी की गई अब टोली प्रमुख अपनी टोलियो में सहयोगी कार्यकर्ताओ के नाम जोड़कर टोली का विस्तार करेंगे जिससे सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं की जा सकेगी।मंडल की वृहद बैठक पश्चात अब ग्राम केंद्रों पर भी बैठक होगी और प्रत्येक हिन्दू घर और परिवार के द्वार पहुंचकर हिंदू सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीले चावल से निमंत्रण दिया जाएगा जिसस बड़ी संख्या में हिंदू बंधु और मातृशक्ति आयोजन में शामिक
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल

No Previous Comments found.