धार्मिक नगरी मांडव में निहारिम संत दादा गुरु अपनी चौथी नर्मदा परिक्रमा के दौरान मांडू पहुंचे
नालछा - ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी मांडव में निहारिम संत दादा गुरु अपनी चौथी नर्मदा परिक्रमा के दौरान मांडू पहुंचे दादा पिछले 5 वर्षों से अन्य नहीं ग्रहण करते हैं सिर्फ नर्मदा जी का जल पीकर ही रहते हैं इनके साथ हजारों की संख्या में नर्मदा परिक्रमा वासी थे नर्मदा परिक्रमा में श्री श्री 1008 श्री मिथिला दास बिहार राम धाम आश्रम के महंत भी नर्मदा परिक्रमा में है धर्मपुरी क्षेत्र के विधायक कालू सिंह ठाकुर भी अपने परिवार सहित नर्मदा जी की परिक्रमा कर रहे हैं यहां दादा गुरु के आगमन को लेकर पिछले दिनों से तैयारी की जा रही थी मांडू नगर में दादा गुरु के आने के दौरान दाद गुरु के पैर छूकर लोगों ने उनका आशीर्वाद लिया इधर दादा गुरु ने कहा कि मां नर्मदा सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि हमारा जीवन और जीने का इतिहास अस्तित्व भारतीय संस्कृति में नदियों को मन निवास करता है मां नर्मदा की आरती श्री राम चतुभुज मंदिर प्रांगण में आरती के प्रसाद दादा गुरु ने धार्मिक प्रवचन दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हम भारत माता की जय जयकार करते हैं इस प्रकार से किसी देश की जय जयकार नहीं होती है
रिपोर्टर - अशोक मिरदवाल

No Previous Comments found.