बसंत पंचमी पर भोजशाला में सर्व हिंदू समाज पूरे दिनअखंड पूजा अर्चना आरती और हवन निर्विघ्न संपन्न करे
नालछा - सर्व ब्राह्मण समाज धार द्वारा 23 जनवरी 2026 बसंत पंचमी पर मां सरस्वती मंदिर भोजशाला में सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड पूजा को लेकर कलेक्टर महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दिया गया पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें ब्राह्मण समाज ने कहा कि धार नगर में दिनांक 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती जन्मोत्सव को निर्विघ्न संम्पन्न करवाने की मांग की गई । अतः आपसे निवेदन है कि आप क्षेत्र के सम्पूर्ण हिन्दु समाज की ओर से इस ज्ञापन के द्वारा जो मांग की जा रही है, उस अनुसार आदेश दिनांक 07.04.2003 की मुल भावना जिसमे बसंत पंचमी की तिथि के दिन सम्पूर्ण हिन्दु समाज को सूर्योदय से सूर्यास्त तक पुजा अर्चना का अधिकार देता है, उस पुजा के अधिकार का शासन के माध्यम से पालन करवाया जाना सुनिश्चित हो, माँ की अखण्ड पुजा हो ऐसी मांग करता है। उक्त व्यवस्था निर्मित होने पर धार की शांती एवं सुरक्षा बनी रहेगी।
ब्राह्मण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र जी जोशी
श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली
श्रीमान गृहमंत्री महोदय भारत सरकार गृह मंत्रालय कार्यालय नई दिल्ली
श्रीमान केंद्रीय संस्कृति मंत्री महोदय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली
श्रीमान निदेशक महोदय केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण नई दिल्ली
उक्त जानकारी भोज उत्सव समिति के मीडिया प्रमुख मोहन राठौर ने दी
रिपोर्टर - अशोक मिरदवाल

No Previous Comments found.